Sad Quotes | Sad Shayari in Hindi | Beautiful Sad Shayari
Sometimes we feel so Sad and want wo express our feelings. Shayari is the best way to express our feelings. Here we the Digital Shayari coming with amazing and beautiful Shayaries with Awesome Pics. You can download these pics for free and use or share with your Loved ones. Please express your feeling through comment and let us know how aur Sad Shayari stuff help you to overcome your Sadness.
Sad Shayari in Hindi

गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है !!

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।

When Trust and Respect are Lost,
Do yourself a favour and
Move on…
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..
…
aaj kal vo hamse dijital napharat karte hain,
hamen aunlaaen dekhte hi auphlaaen ho jaate hain.
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
…
meri har aah ko vaah mili hai yahaan…..
kaun kahtaa hai dard biktaa nahin hai !
सुकून की तलाश में हम
दिल बेचने निकले थे
खरीददार दर्द भी दे गया
और दिल भी ले गया|
…
Sukun ki talaash men ham
dil bechne nikle the
khariddaar dard bhi de gayaa
aur dil bhi le gayaa|
वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी.
…
Vo chhod ke gaye hamen,
na jaane unki kya majburi thi,
khudaa ne kahaa isme unka koi kasur nahin,
ye kahani to mainne likhi hi adhuri thi..
“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !!”
“किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !!”
“ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !”‘
“छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले
आंसू दोनों एक सामान हैं !
दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी को
बता नहीं सकतें !!”
“आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !!
“बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है !!”