Republic Day Shayari in Hindi | गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की शायरी
गणतंत्र दिवस की सबको शुभकामना | 26 जनवरी को हमारे देश मे “गणतंत्र दिवस” मनाया जाता है | इसी दिन भारत मे संविधान लागू हुया और बाद में एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश बन गया । हर साल, इस दिन हमारे राष्ट्रपति भारत के विभिन्न विषयों के बारे में भाषण देते है और हर किसी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते है। राजधानी दिल्ली के साथ सभी जगह तिरंगा फडकया जाता है | इस दिन हर भारतीय नागरिक एक दुसरे को बधाई देते है और अपने भारतीय होने पे गर्व महसुस करता है | आप सब लोग भी अपने प्रियजनोको बधाई दे पाये ईसीलीये हम Republic Day Shayari in Hindi ये पोस्ट आपके लिये लेकर आये है | आप ये फोटो और शायरीया एक दुसरे को बधाई देने के लिये इस्टेमाल कर सकते हो |
Republic Day Shayari in Hindi

इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ |

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है ये दीवार नफरत की,
खुशनसीबी हमारी जो मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू सातों जनम में.!
गणतंत्र दिवस की शायरी
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिसतां हमारा
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |

ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर |

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक तुझ में जान है |
Republic Day Shayari in Hindi

अपनी आजादी को हम
हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन
सर झुका सकते नहीं!

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है!

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा हैं
हमको तो हैं जान से प्यारा
यह गणतंत्र हमारा हैं..।

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान भी लूटा देंगे,
भारत हमारा देश है अब दोबारा इस पर आंच न आने देंगे।
26 January Quotes with Pics

न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही|

ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना !

भारत माता तेरी गाथा, सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे सिर झुकाए, दे तुझको हम सब सम्मान!

आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे,
शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देगे,
बची है जो एक बूँद भी लहू की तो,
भारत मा का आँचल नीलम ना होने देगे!
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।
इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ।
ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए।
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि,
हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता।
तिरंगा लहरायेंगे,
भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगे।
- Read This : Top 30 Mahatma Gandhi Quotes in Hindi with Pics