100+ Motivational Quotes in Hindi | अच्छे मोटिव्हेशनल कोट्स हिन्दी मे
Motivational Quotes in Hindi: दुनिया मे ऐसा कोई इंसान नही है जिसे कभी निराशा ना आई हो | हर किसी के जिंदगी मे एक समय ऐसा आता है जब वह निराश हो जाता है | निगेटिव्ह चीजे उसकी माईंड मे आने लगती है | उसे कुछ भी अच्छा, सकारात्मक नही दिखता है | तब उसे सबसे ज्यादा किसी चीज की जरुरत होती है तो होता है मोटिवेशनल, पॉझिटिव्ह थिंकिंग |
ये मोटिवेशन एक ऐसा हत्यार है जिसकी मदत से कोई भी नकारात्मक इन्सान अपने नकारात्मक विचारोसे बहार आ सकता है और एक पॉझिटिव्ह सोच ला सकता है | जब आप मोटिवेट रहते हो तब आप एनर्जीटिक महसुस करते हो | आपको कोई भी काम करने का कॉन्फिडन्स रहता है और आप कोई भी चीज अच्छी तरिकेसे कर सकते हो |
अगर आप निराश महसुस कर रहे हो तो आप एकदम सही जगह पे आये हो | इस पेज पे हमने 100 से भी जादा Motivational Quotes in Hindi डाले है | ये कोट्स पढके आपको अच्छा मोटिवेट महसुस होगा और पॉझिटिव्ह थिंकिंग मिलेगी और अगर ये कोट्स आपको मोटिवेट लगे, पॉझिटिव्ह लगे है, अच्छे लगे है तो ये अपने दोस्तो के साथ जरूर शेअर कीजिए | वे भी इसे पढकर पॉझिटिव होंगे और अपने लाइफ मे कुछ अच्छा कर पायेंगे |
Motivational Quotes in Hindi

जिसने भी खुद को खर्च किया है
दुनिया ने उसी को गुगल पर सर्च किया है |
आप तब तक नहीं हार सकतें
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु
उस दिन जितने वाले से ज्यादा
मेरी हार के चर्चे हो.
हमेशा याद रखना..
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे है.

हर उस चीज में रिस्क लो
जो तुम्हारे सपने को
सच करने में मदद करें ।
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ
टूटे धागों को जोड़कर.
ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.
कलह पर विजय पाने के लिए,
मौन से बड़ा कोई अस्त्र नहीं हैं.

जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.
हर कोई जन्म से ही
किसी ना किसी काम में
चॅम्पिय होता है
बस पता चलने की देर होती है I
जिनको अपने काम से मोहोब्बत होती है
फिर उनको फुर्सत नहीं होती है
अगर फर्श से अर्श तक पहुंचना है
तो मेहनत दुगनी और तीगुनी करनी पड़ेगी
माना मंज़िल तुझसे बहुत दूर है पर
तेरा हर एक बढ़ता कदम उस दुरी को
कम रह रहा है |

इतने कामयाब बनो की
जमीन पर बैठे तो लोग उसे
बड़प्पन कहें, औकात नहीं |
कभी हार ना मानने वाले परिंदे हैं हम
इसलिए मुश्किले चाहे कितनी भी आ जाएं
मंजिल को पाकर ही लेंगे दम
सफल इतना होना है कि जब तक
घरवाले ना बोलें
बेटा लगा नहीं था तू इतना कर लेगा
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख,
तू भी एक सिकंदर हैं.

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो
कि सफलता शोर मचा दें.
जिंदगी में आप कितनी बार हारे,
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
अपने आलसीपन को आज से ही
हटाना शुरू कर दो
नहीं तो यह धीरे-धीरे
आपको बर्बाद कर देगा
सक्सेस होने का एकमात्र वादा
मेहनत दुगनी और उम्मीद ज्यादा.
अपनी काबिलियत को इतना काबिल बनाओ
कि लोगों को अपनी औकात
अपने आप नजर आने लगे.
Motivational Quotes in Hindi

सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है.
मैं वो खेल नहीं खेलता,
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.
इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.
साईकिल और ज़िंदगी
तभी बेहतर चल सकती है,
जब चैन हो.
वादे से अपने मुकरेंगे नहीं
जब ठान ली है मंजिल को पाने की
तो उसे पाने से पहले रुकेंगे नहीं.

जिस काम को करने का मन ना हो
वही सबसे अच्छा टाइम है
उस काम को करने का |
लग चुकी है तलब मंजिल की
खुद को आग में झोंक देंगे
ठोकरे कहती है मारा जाएगा
हौसले कहते हैं देख लेंगे.
धैर्य बनाकर रखें और मेहनत करते रहें
आपका किस्सा नहीं एक दिन कहानी बनेगी.
आग लगा दो सीने में
जब तक लाख ना आए महीने में.
चलो अपनी तकदीर को
एक नया मोड देते हैं
जी तोड़ मेहनत से मंजिल की
कठिनाई को तोड़ देते हैं.

वहाँ तूफान भी हार जाते है,
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है |
जिंदगी में जिसने समय को मान लिया
उसने अपने आप को जान लिया.
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
कोई भी मुश्किल थका नहीं सकती
रास्ते की रुकावट गिरा नहीं सकती
आगर जुनून है जीतने का
तो हार भी हरा नहीं सकती.
दुनिया की सबसे अच्छी दवा है जिम्मेदारी
एक बार पी लीजिए साहब
जिंदगी भर थकने नहीं देगी.

इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.
मंजिल पाने का जज्बा ऐसा होना चाहिए
कि लाखों ठोकरें लगने के बाद भी
मंजिल की ओर बढ़ते कदम रुकने ना पाए.
न कोई कठनाई न कोई तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है,
जब आग लगी हो सीने में.
धैर्य कड़वा हैं लेकिन
इसका फल मीठा है.
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.

समुद्र को घमंड था कि वो
पूरी दुनिया को डूबा सकता है,
इतने में एक तेल की बूँद आयी
और उसपर तैरकर निकल गयी.
ठोकर वही शख्स खाता है
जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है.
जब मेहनत और आत्मविश्वास
निरंतर आदत बन जाता है
तब सफलता का आना निश्चित हो जाता है..!
गिरकर उठना जिसके अंदर यह ताकत है
उस इंसान के अंदर
हर चीज की काबिलियत है..!!

गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है
निराश न होना
कमजोर तेरा वक्त है, तू नहीं.
जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है
हां नसीबों को भी झुकना पड़ता है ।
तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में.
वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता.
हर उस चीज में रिस्क लो
जो तुम्हारे सपने को
सच करने में मदद करें ।
Motivational Quotes in Hindi

सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी ख़त्म नहीं होंगी.
आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं,
वरना एक नाम के यहां लाखों इंसान हैं।
यदि सब कुछ खोकर भी
आपमें कुछ करने की हिम्मत है,
तो समझ लीजिए कि
आपने कुछ नहीं खोया।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की,
आप सही राह पर हैं.

जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो
कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो
समंदर कभी सूखा नहीं करते.
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे |
ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है फिर भी
दौड़े जा रही है.

उम्र जाया कर दी लोगों ने
औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते
इतना ही खुद को तराशा होता तो
खुद फ़रिश्ते बन जाते.
मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक
उसकी गलतियां होती हैं.
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.
अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.
नींद से इतना भी प्यार न करो कि
मंज़िल भी ख्वाब बन जाए |

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.
अगर आप कुछ सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं |
कोई भी महान व्यक्ति
वसरों की कमी के बारे में
शिकायत नहीं करता.
जितना कठिन संघर्ष होगा
जीत उतनी ही शानदार होगी.
आपका खुश रहना ही
आपका बुरा चाहने वालो के लिए
सबसे बडी सजा हैं.
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.
मुमकिन नहीं,
हर वक्त मेहरबां रहे ज़िन्दगी,
कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है.
कठिन परिश्रम का
कोई विकल्प नहीं है।
सबकुछ, कुछ नहीं से शुरू होता है |
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

शुरुआत करने के लिए
महान होने की जरूरत नहीं है..
लेकिन महान होने के लिए
शुरआत की जरुरत है.
जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं
तो कभी किसी के फैन मत बनो.
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.
आँखों में जीत के सपने हैं..
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के
हर पल अपने हैं.
तब तक पैसे कमाओ जब तक
तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे
न नंबर की तरह न दिखने लगें |
डर कही और नहीं
बस आपके दिमाग में होता हैं.
कौन काबिल है और कौन नहीं,
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.
भीड़ हौंसला तो देती हैं
लेकिन पहचान छिन लेती हैं.
महानता कभी ना गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.
अगर आपके अंदर
कुछ करने की चाहत है
इस दुनिया में आपके लिए
असंभव जैसा कुछ भी नहीं।
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं.
दूसरों की सफलताओं से सीखने के बजाये
उनकी गलतियों से सीख लेना भी जरूरी है।
जब तक आप हार नहीं मानते
तब तक आपके पास जीतने का एक और मौका होता है
हार मान लेना दुनिया की सबसे बड़ी असफलता है।
सफल लोगों को फॉलो करें
आपको हमेशा सफल होना ही सीखाएंगे।
सफलता ऐसे सपनों को देखने से मिलती है
जो आपके डर से बड़े होते हैं।
सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते,
वो बस अलग तरीके से काम करते हैं.
जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है.
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं.
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.
लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से
रूतबा कम ही सही पर
लाजवाब रखता हूँ.
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.
जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो.
हम क्या हैं
वो सिर्फ हम जानते हैं..
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.
लोगों की इतनी कदर भी न करो
के लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे.