30+ Mohabbat ki Shayari | प्यार मोहोब्बतवाली शायरी |
Love is such a thing that is not done, it gets done. But when love is happen, then the world starts looking even more beautiful. Then people starts liking Sher O Shayari, Ghazal.
Here you will get to see a tremendous collection of Pyaar Mohabbat ki Shayari and Mohabbat Shayari in Hindi. You can easily send this poetry to your loved ones, friends.
प्यार एक एसी चीज है जो की नही जाती, वो हो जाती है| लेकीन जाब प्यार मोहोब्बत होती है तब दुनिया और भी हसिन लगने लगती है| तब इंसास को शेर ओ शायरी, गझल अच्छी लगने लगती है | ईसीलीये
यहापे प्यार मोहोब्बतवाली शायरीयोंका जबरदस्त कलेक्शन आपको देखने को मिलेगा| ये शायरीया आप अपने प्रियजनोको, दोस्तोंको आसानीसे भेज सकते हो|
Mohabbat ki Shayari
प्यार मोहोब्बतवाली शायरी | Mohabbat Shayari in Hindi

सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले या ना मिले
लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है

मुस्कुरा कर देखा उन्होंने यूं हमें
नज़ाकत से हम इश्क़ ना करते तो और क्या करते|

शिकायत और दुआ में जब एक ही शख्स हो,
तो समझ इश्क़ करने की अदा आ गई तुम्हे|

फूँक डालूँगा किसी रोज़ ये दिल की दुनिया,
ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ।

दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला कायर है ये…
जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले शायर है ये… ||
…..
Dard ankho se nikla to sabne bola kayar hai
Jab Dard lafzo se nikla to sab bole shayar hai..

मुझ सा कोई जहान में नादान भी न हो,
कर के जो इश्क कहता है नुकसान भी न हो।
…..
Mujh sa koi jahaan mein naadan bhi na ho,
Kar ke jo ishq kehta hai nuksaan bhi na ho !
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।
…..
Zindagi se yehi gila hai mujhe,
Tu bahut der se mila hai mujhe,
Tu mohabbat se koi chaal toh chal,
Haar jaane ka hausla hai mujhe.
यही बहुत है कि तुमने पलट के देख लिया,
ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से कुछ ज्यादा है।
…..
Yahi bahut hai ke tumne palat ke dekh liya,
Yeh lutf bhi meri ummeed se kuch zyada hai.
दिल में छुपा रखी है मोहब्बत तुम्हारी ख़जाने की तरह,
बताते नहीं किसी को भी कि कहीं शोर ना मच जाए !!
…..
Dil mein chhupa rakhi hai mohabbat tumhaari khajaane ki tarah,
Bataate nahi kisi ko bhi ki kahin shor na mach jaaye !!
- Also Read: Romantic Shayari for Wife
मोहब्बत की गहराइयों में सबसे ख़ूबसूरत क्या है?
हम हैं, तुम हो और किसी चीज़ की जरूरत क्या है !!
…..
Mohabbat ki gehraaiyon mein sabse khoobsurat kya hai,
Hum hain, tum ho aur kisi cheez ki jaroorat hi kya hai.
जिनके लिए इश्क़ एक गुनाह है
हमे तो बस उन्ही से इश्क़ बेपनाह है ।।
…..
Jinke liye ishq ek gunah hai
Hame to bas unahi se ishq bepanah hai..
भले ही भीड़ कितनी हो मेरे आस पास,
तुम्हारे बिना आज भी अकेले ही है।
…..
Bhale he bheed kitani ho mere aas pas
Tumhare bina Aaj bhi akale he hai..
मैं तेरे प्यार से बच कर जाऊं तो कहाँ जाऊं
तू मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आती है…!!
…..
Mai tere pyar se Bach kar jau to kaha jau
Tu meri soch ke har dahleez pe nazar aati hai..
देख मोहब्बत ने क्या सितम ढाया है,
गुजरे हुए वक़्त ने हमें फिर रुलाया है।
कोई पिंजरा हो तो कैद कर दूँ इसे
ये मोहब्बत का परिंदा
किसी भी दिल को अपना आशियाँ बना लेता है।
न जाने मोहब्बत के क्या दस्तूर हो गए हैं,
वो हमसे और हम उनसे बहुत दूर हो गए हैं।
कोन कहता है दिल सिर्फ सीने में धड़कता है,
तुमको लिखने बेठू तो मेरी
उँगलिया भी धड़कने लगती है|
कुछ खास नहीं बस इतनी सी मोहब्बत है की हर रात का
आखरी खयाल और सुबह की पहली सोच तुम हो|
सुना था की नज़रे कभी इजाजत लेकर नहीं मिलती
तुम आये तो यकीन भी हो गया|
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो
सीधे-सीधे कह क्यों नहीं देते हमसे प्यार करते हो|
कुछ यु चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर
मिल गए तो बातें लंबी ना मिले तो यादें लंबी।
उतर जाते है दिल मे कुछ लोग इस कदर
उनको निकालो तो जान निकल जाती है
कैसे करें हम खुद को तेरे प्यार के काबिल
जब हम बदलते है तो तुम शर्त बदल देते हो।
जरा जरा सी बात पर शिकायत करने लगे हो,
लगता है तुम मुझसे बेइंतहा प्यार करने लगे हो।
चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से।
तुम्हारे आने से पहले
मोहब्बत एक शब्द था मेरे लिए,
और अब एहसास बन गया है|
मोहब्बत करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में,
अकाल तो निभाने वालों का पडा है साहब!!!
पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से
लो अब गिन लो ये बूँदें बारिश की
कौन कहता है कि प्यार में ताजमहल बनाना जरूरी है
गरमी मैं काम करके थकी हुई पत्नी को
एक गिलास पानी पिलाना भी प्यार है
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम।
प्यार तो अचानक हो जाता है,
जो इरादे से किया जाए उसे सेटिंग कहते है|
कमाल की मोहब्बत थी उनको हमसे
अचानक सुरू हुई अचानक ख़त्म हो गई
उन्होंने वक़्त समझकर गुज़ार दिया हमको
और हम उनको ज़िन्दगी समझकर आज भी जी रहे हैं।