60+ Lonely Quotes in Hindi | Shayari on Loneliness
Lonely Quotes in Hindi : Loneliness is the feeling when someone feels alone. Sometimes our loved ones do not support us, they leave us half way, at that time we feel very lonely. We have huge collection of this Lonely Quotes in Hindi with amazing HD Images which you can share it with your friends on whatsapp, Instagram etc. These Lonely Shayaris Express best feeling of a person whom they want to express their emotions.
अकेलापन वह एहसास है जब कोई अकेला महसूस करता है। कई बार हमारे चाहने वाले हमारा साथ नहीं देते, हमें बीच रास्ते में ही छोड़ देते हैं, उस वक्त हम बहुत अकेला महसूस करते हैं। हमारे पास Shayari on Loneliness का अद्भुत HD छवियों के साथ हिंदी में इस लवली कोट्स का विशाल संग्रह है जिसे आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।
Lonely Quotes in Hindi

हर कोई परेशान है मेरे ज्यादा बोलने से,
और मैं परेशान हूँ अपने अंदर के
ख़ामोशी से
वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,
न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी |
अकेला होने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि,
आपको कोई चोट नहीं पहुंचा सकता |
जहां कभी तुम हुआ करते थे
वहां अब दर्द होता है |
मेरे कुछ अपनों ने ही सिखाया
कोई अपना नहीं होता |

यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते !
किसी को अपना कैसे मानेंगे |
बस अपनों से बचा ले ए-खुदा
बाकी से तो अकेला निपट लूंगा |
एक अजीब-सी कशमकश में है जिंदगी,
आंखे खोलने पर नहीं
बंद करने पर तुम दिखाई देते हो ।
ज़िंदगी मेरी खेल बन कर रह गई,
और मेरे अपने ही उसके खिलाड़ी निकले |
कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,
पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है |

किताबों की एहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते है |
मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर,
चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर |
जब लोग आपको समझना छोड़ दे,
समझ जाना ज़िंदगी की असलियत आप जीने वाले हो |
वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,
न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी |
खुशियां ना जाने जिंदगी से कहां खो गई,
तनहाई में रहने की अब हमें आदत सी हो गई है।

बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो,
वो आदतें आपका वक़्त बदल देती है |
न जाने कितनी बार दिल टूटा है,
दूसरे के दिलों को बचाने के लिए |
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
वो इंसान कभी आपका नही हो सकता |
तुझे पाना तुझे खोना,
तेरी ही याद मेँ रोना,
ये अगर इश्क है,
तो हम तनहा ही अच्छे है!
वक़्त के रहते वक़्त दिया करो,
वक़्त कटने के बाद वक़्त ना रहेगा |
Shayari on Loneliness

नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये !
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो |
जो रिश्ते बड़ी खामोशी से टूट गए हैं,
उन रिश्तो के लिए
अब मैं शोर नहीं करूंगा।
अकेलेपन से सीखी है, मगर बात सच्ची है,
दिखावे की नजदीकयों से
हकीकत की दूरियाँ अच्छी है।
जिन्होंने शुरुआत में जख्म भरे,
वहीं न भरने वाले जख्म देकर गए |
किसी ने दिल जीत लिया,
किसी ने दिल हारा था,
जो अकेला रह गया,
बस वो दिल हमारा था।

कुछ इसलिए भी पसंद आते हैं,
सच बोलने वाले लोग,
की वो खुद टूट जाते है,
मगर किसी का दिल टूटने नहीं देते |
जब खुश रहने के कोई वजह नहीं मिली,
तो बेवजह ही खुश होना शुरू कर दिया |
जिंदगी में किसी के बिना कुछ रुक तो नहीं जाता
लेकिन हां जिंदगी अधूरी जरूर हो जाती है।
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है और जवाब भी खुद के।
बड़ा अजीब सा सफर है,
जिसके लिए लिखू,
वही बेखबर है |

मेरी खूबियों में मत तलाश ना मुझे,
उनमें मेरी मजबूरियाँ छिपी होती है |
तन्हाई में चलते चलते
अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई,
अब अकेले चलें जा रहे हैं।
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।
अजीब सी वेताबी रहती है तेरे बिना,
रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता।
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ
कई घण्टे होते है एक दिन में |

बुरे इंसान ज़िंदगी में अक्सर
अच्छा तजुर्बा दे कर जाते है |
जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सीखा दिया |
तुम्हारे बगैर ये वक्त ये दिन और ये रात,
गुजर तो जाते हैं मगर गुजारे नहीं जाते।
ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की,
वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की।
छोड़ दिया है किस्मत की
लकीरों पर यकीन करना.
जब लोग बदल सकते है तो,
किस्मत क्या चीज है |

खुद के ख्वाबों का कत्ल कर दिया,
किसी और के पूरे करने के लिए |
बुरा नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,
टूट चुका हूँ मैं, अपनो की मेहरबानी हैं |
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है |
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी।
किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो,
ज़िंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है।
Lonely Quotes in Hindi

बस बातें अपने जैसे करते है
बांकी पराये सब है |
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं।
टूटा हुआ तारा सबकी मन्नत को पूरा करता है,
क्यूंकि उसे टूटने का दर्द पता होता है |
तेरे बगैर इस मौसम में वो मजा कहाँ,
काँटों की तरह चुभती है बारिश की बूँदें।
पूरा ना हो पाया चलो कोई बात नहीं,
लेकिन तुमने जो दिखाया था वो ख़्वाब अच्छा था |
कभी-कभी महफ़िल में हँसना
तन्हाई में रोने से ज़्यादा तक़लीफ़ देता है |
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।
किस्मत का भी कोई कसूर नहीं,
कई बार हम मांग भी वो लेते हैं
जो किसी और का होता है ।
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें. |
कुछ बातें समझाने से नहीं
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं |
सबको दिलासा देने वाला शख्स
अपने दुखों में हमेशा अकेला होता है !
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है।