60+ Killer Attitude Status in Hindi | Killer Shayari
Killer Attitude Status in Hindi are such quotes which will help you to have enough confidence in life. There is no respect in life without attitude. Killer Shayari will help you to get your Confidence Back.
Attitude is such a thing that every human being should have a right amount. Attitude plays an important role in our success. Attitude is also a kind of self respect. The world will always be engaged in playing you. If you do not handle people properly then they will dominate you. That’s why every person should have the right amount of attitude which can help him to live with his head held high.
Killer Attitude Status in Hindi ये ऐसे कोट्स है जो आपको जीवन में पर्याप्त कॉन्फिडेंस रखने में मदत करेंगे | ऐटिटूड के बिना जीवन में कोई रिस्पेक्ट नहीं मिलती |
एटीट्यूड एक ऐसी चीज है जो हर इंसान में एक सही मात्रा हे होनी चाहिए | हमारी सफलता में एटीट्यूड एक अहम् रोल निभाता है | ऐटिटूड एक तरह का सेल्फ रिस्पेक्ट भी होता है | दुनिया हमेशा आपकी बजाने में लगी रहेगी | अगर आप सही ढंगसे लोगोंको हैंडल नहीं करोगे तो वो आपपे हावी हो जायेंगे | इसीलिए हर इंसान में सही मात्रा में ऐटिटूड होना चाहिए जिसे वह सर उठाके जिने में मदत कर सके |
Video Status देखने के लिय हमारे YouTube चॅनेल को जरूर visit किजिए|
Killer Attitude Status in Hindi

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं |
ईमानदारी एक महँगा शौंक है,
हर किसी के बस की बात नहीं
भाई बोलने का हक़ मैंने
सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी
हमें बाप के नाम से पहचानते हैं |
मैं आज भी शतरंज का खेल
अकेले ही खेलता हूं, क्योंकि
दोस्तों के खिलाफ चाल चलना
मुझे पसंद नही।

समन्दर की तरह है हमारी पहचान
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान |
जिन्हे हम ज़हर लगते है
वो हमें खाए और मर जाए |
एक ही खूबी है मेरे में,
मैं वक़्त आने पर धोखा नहीं देता |
सफाई देने में अपना समय बर्बाद मत करों,
लोग केवल वही सुनते है जो वो
सुनना चाहते है।

तुम लोग जलते रहोगे आग की तरह
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
लोग जिन चीज़ों का खौफ रखते है
हम उन चीज़ों का शौंक रखते है |
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं
जब से लोगों की परवाह करनी छोडी है,
तब से जिंदगी खूबसूरत हो गई है।
Killer Shayari

भीड़ से हट कर जीने वाले के
सब दीवाने होते है |
बहुत स्मार्ट हो गए हैं लोग,
रिश्ता वही तक रखते हैं
जहाँ तक मतलब होता है |
अंदाज थोड़ा अलग रखता हूं,
शायद इसीलए में लोगों को
गलत लगता हूं।
हारना मंजूर है मुझे पर
खेल तो बड़ा ही खेलूंगा।

अपनों को आजमा कर तो देखो,
अगर दुश्मनों से मोहब्बत
ना हो जाए तो कहना |
ज़रा सा मूड अच्छा क्या हो जाए,
सारी दुनिया उसे
ऑफ करने में लग जाती है |
माना खिलाफ हो मुझसे,
क्या फर्क पड़ता है,
में तो आज भी जिंदगी
अपने अंदाज में जीता हूं।
सुना था नेकी करोगे तो दुनिया जानेगी,
पर आजकल तो लूटेरों की भी बहुत पहचान है |

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं |
दुनिया वफादार साबित नहीं हुई तो क्या हुआ,
धोखेबाज भी तो अपने ही होते हैं |
तुम लौट के आने का तकल्लुफ़ मत करना,
हम एक मोहब्बत को दोबारा नहीं करते।
हम दुनिया से अलग नहीं
हमारी दुनिया ही अलग है

में तो बस चिंगारी लगाता हूं,
आग अपने आप लग जाती है।
हम जलते नही जलाते है,
कुछ इसी अंदाज में
जिंदगी बिताते है।
इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता
कुछ लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते हैं
खुश रहा करो उनके लिए
जो तुम्हें खुश नहीं देखना चाहते |
Killer Attitude Status in Hindi

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो ,
जिस दिन हम बदमाश हो गए
कयामत आ जाएगी |
मुझे गिराना इतना आसान क्योंकि
मैने चलना ही ठोकरों से सीखा है।
मोहब्बत और इज़्ज़त के लिए झुक जाओ
पर झुक कर मोहब्बत और इज़्ज़त मत माँगो |
अटीट्यूड तो छोटे बच्चे दिखाते है,
हम तो लोगों को उनकी
औकात दिखाते है।

मेरी औकात देखने के लिए,
तेरी भी औकात होना जरूरी है।
वो हमारी हैसियत पूछते है,
उनकी शख्सियत बिक जाए
इतनी हैसियत है हमारी |
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
क्योंकि हम उम्मीद पर नही
अपनी जिद पर जीते है।
इक पल भी मेरा किरदार ना निभा सकेंगे वो लोग,
जो मिलते है मुझसे तो मशवरे हज़ार देते हैं |

ज़िन्दगी से एक सबक मिल गया है,
अकड़ में रहोगे तो लोग औक़ात में रहते है |
जितनी इज्जत दे सकता हूं,
उतनी इज्जत उतार भी सकता हूं।
बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में साहिब,
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं |
जहां मॅटर बड़े होते है
वहा हम खड़े होते है।

एक दिन अपनी भी एंट्री शेर जैसी होगी,
उस दिन शोर कम और खौफ ज्यादा होगा।
जिगर वालों का डर से कोई वासता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ पर रास्ता नहीं होता |
वो करो जो दिल कहे,
जिंदगी आपकी है
किसी के बाप की नही।
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर |
Killer Attitude Status in Hindi

इतना ऊँचा उडकर इतराओ मत परिंदों,
अगर मैं औकात पे आ गया तो
आसमान खरीद लूँगा।
हम तो वो विलन है जो
शराफत की उम्मीद,
तो खुद से भी नही करते ।
अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना
कल को मशहूर हो जाऊ तो
कोई रिश्ता मत निकाल लेना।
हमारा अंदाजा कोई न लगाए तो ही ठीक रहेगा,
क्योंकि अंदाज बारिश का लगाया जाता है,
तूफानों का नही।
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे !
एक दिन अपने नाम का भी शोर आएगा,
लोगो का तो वक्त आता है अपना तो दौर आएगा।
वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगीके,
समझ नहीं आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ |
किसी सपने में इतनी कहा औकात
की वो हमसे ना पूरा हो।
घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी
ज्यादा खतरनाक होती हैं |
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो सिर्फ Smile ही काफी है।
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।
बहोत अछी शायरीया है, और भी डालीये …