50+ Husband Wife Shayari in Hindi | पती पत्नी शायरी
Husband Wife Shayari in Hindi: पती पत्नीका एसा रिशता होता है जो सात फेरो मे बंधा होता है | कहते है की जोडिया स्वर्ग मे बनती है | स्वर्ग मे बनी सुंदर जोडियो से जीवन अधिक सुंदर होता है | एक अच्छा जीवनसाठी मिलना भाग्य की बात होती है| इसी जीवनसाठी के सहारे जीवन मे आने वाली मुश्किलोका सामना किया जाता है | ये स्वर्ग मे बना रिश्ता ऐसा ही बना रहे और आप अपने पार्टनर को अच्छे मेसेज भेज सके इसलिये हमने Husband Wife Shayari in Hindi आपको प्रोव्हाइड की है |
ये Husband Wife Shayari in Hindi आप अपने पार्टनर को भेज के उनका दिल खुश कर सकते हो | ये Husband Wife Shayari in Hindi की मदत से उन्हे खुशी मिलेगी, अच्छा लगेगा और आपका पार्टनर आपके और करीब आयेगा |
Husband Wife Shayari in Hindi

नमक की तरह होती है बीवीयां, किमत नही समझी जाती,
मगर जिंदगी बड़ी फीकी लगती है इनके बगैर |
जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल,
ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल।
जब बिना कहे तुम हमारे
दिल की बात जान लेते हो,
तब हमें अपनी पसंद पर
और भी ज्यादा नाज़ होता है।
तेरी यादों में अक्सर मैं खो जाता हूँ !!
यही सोचते सोचते मैं सो जाता हूँ !!
हसबंड वाली फिलिंग आ जाती है,
जब तुम अच्छा जी कह कर बात करती हो,.

पत्नी रूठ जाती है फिर मान जाने के लिए,
दिल में प्यार चाहिए रिश्ता निभाने के लिए ।
पत्नी के लिए पति को
बनना चाहिए ऐसी हस्ती,
जैसे बरसते पानी में भी न डूबे
कोई कागज की कश्ती।
आओ हम पति पत्नी के
रिश्ते की शान बन जाए
आओ हम एक दुसरे के
लबों की मुस्कान बन जाए।
चाँदनी चाँद से होती है सितारों से नहीं !!
मुहब्बत एक से होती है हजारोंसे नहीं !!
हम वो नही जो तुम्हारे गम मे छोड़ देंगे,
हम वो है तुम्हारी साँसे रुके तो
अपनी सांस छोड़ देंगे |
Husband Wife Shayari in Hindi

तुमने जो आजतक मेरा साथ दिया है
यही साथ में आने वाले सात जन्मो तक चाहता हु |
पति-पत्नी अगर गलतियों को कर दें विदा,
वही आगे कहलाएंगे राम और सीता।
लड़ते-झगड़ते, नाराज होते
कट जाते हैं उनके रास्ते,
जो मियां-बीवी एक-दूसरे की गलती
माफ कर दें हंसते-हंसते।
अहंकार और नासमझी !!
पति-पत्नी के सबसे बड़े दुश्मन होते हैं !!
सब कहते है बीवी केवल तकलीफ देती है
कभी किसी ने ये नही कहा की तकलीफ मे
हमारा साथी भी सिर्फ वही देती है |

अब किसी बेहतर की तलाश नही रही,
खुदा का दिया सबसे बेहतरीन तौहफा हो तुम |
सोचा ना था जीवन मे ऐसे भी मोड़ आएंगे,
जिस से नजर चुराती थी
वही जीवन साथी बन जाएंगे,
आज मन कर रहा है कि तुझसे नाराज रहूं,
लेकिन ये दिल बार-बार तेरी वकालत कर रहा है।
पति पत्नी सुख दुख में
एक दूसरे के भागीदार होते है,
इसलिए ये एक दूसरे के
प्रेम के भी हक़दार होते है।
नई बहू बनकर आए तो
लगती है एक पहेली,
रिश्ता सुलझ जाए तो
पति की बनती है सबसे अच्छी सहेली।

पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ
एक दूसरे के लबो की मुस्कान बन जाओ |
हर पल एक फिक्र सी होती है
जब किसी से मोहब्बत हद से जादा होती है |
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
अगर हर बार झुकना पड़े तो रुक जाओ।
बीवी नहीं तू आदत बन गई है मेरी,
अब एक रुमाल भी तेरे बिना हाथ में नहीं आता।
हर सुख दुःख में हमेशा
हम आपका साथ निभायेंगे,
सिर्फ इस जन्म नहीं हर जनम में
आपके बनकर आयेंगे।

मेरे तड़पते दिल की प्यास हो तुम,
मेरी जिंदगी का खूबसूरत एहसास हो तुम ।
कभी-कभी दर्द से सुकून सिर्फ दवा ही नहीं देती,
बीवी भी ये काम बेहतरीन करती है।
आपको सताना अच्छा लगता है
आपको मानना अच्छा लगता है
हर लम्हा आपको हमारी
याद दिलाना अच्छा लगता है |
मेरे प्यार की हदे ना पूछो तुम
हम जिना छोड़ सकते है
पर तुम्हें प्यार करना नही |
दुल्हन के जोड़े में
अप्सरा का दीदार हुआ था,
लों बाद एहसास हुआ,
वो तो लक्ष्मी का अवतार हुआ था।
Husband Wife Shayari in Hindi

मेरे लिए हर खुशी का सिर्फ एक ही मतलब है
और वो है तुम्हारा साथ होना |
मेरी खुशियों का नूर हो तुम,
मेरे लिए मेरा गुरूर हो तुम।
आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है !
मेरी ज़िंदगी की कहानी अब हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है।
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और,
आप ही मेरा आसमान हो |

मेरे टूटे दिल की पूरी हर आस कर दी,
मेरी जिंदगी में आकर जिंदगी खास कर दी ।
मेरी हर ख़ुशी और हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज भी तेरी हैं।
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो !
तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी,
तुम्हारी रौनक बढ़ा देती है,
और ये तेरी आँखों की काजल,
मुझे फिर से इश्क करना सीखा देती है।
मेरा आज और मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी और लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमे,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो।

पति पत्नी के रिश्ते में प्रेम का बहुत मोल होता है,
इसलिए ये रिश्ता दुनिया में सबसे अनमोल होता है।
मेरी जिंदगी की कहानी,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है !
हर किसी को, किसी पर ऐतबार हो जाता है।
कभी-कभी किसी की कमियों से भी प्यार हो जाता है।
मेरी दुकान तुझ से है,
मेरी हर साँस तुझ से है,
तेरे लिए लड़ जाँऊ दुनियां से,
इतना इश्क तुझसे है !
आप इतने प्यारे हैं,
इसलिए हमारे हैं ।

बीवी के त्याग को कभी न करें नजरअंदाज,
इसी से होता है प्यारे रिश्ते का आगाज ।
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आप में,
हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे।
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो ।
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर,
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।
तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्किट जैसे डूब न जाओं तो कहना।