60+ Chai Shayari | Chai Status | Tea Status in Hindi
Chai Shayari : Tea is such a thing that people are crazy about. Tea has become a common thing for Indians. We want tea every morning and afternoon. It has become like a habit. There are millions of people who are crazy about it. There are more people who are fond of chai than those who are not fond of milk or coffee. Lots of love stories have been made on Tea Katta with this tea. Don’t know how many memories are associated with this tea. We have brought these memories of tea in Chai Status in front of you in the form of poetry below. If you like it, do share this poetry.
Chai Shayari : चाय एक एसी चीज है जिसके लोखो दिवाने है | हम भारतीयोके लिये चाय एक आम बात हो गयी है | रोज सुबह और दोपहर हमे चाय चाहीये | ये एक आदत सी बन गयी है | इसके दिवाने भी लाखों है | जितने लोग दूध या कॉफी के शौकीन नही है उससे कई ज्यादा चाई के शौकीन है | दोस्तो से साथ कट्टे पे बैठकर चाय पि पी के कई युवाओने अपनी डिग्री पुरी कर ली | ईसी चाय के साथ कितनी लव स्टोरीया भी बनी है | नजाने कितनी यादे इज चाय के साथ जुडी हुई है | चाय के ईसी यादो को हमने निचे शायरी के रूप मे आपके सामने लाया है | पसंद आये तो ये शायरीया जरूर शेयर करे |
Chai Shayari

वो तो कमाल है उस चाय का
जो किसीभी मौसम मे कमाल लगती है |
ज़िन्दगी वही जीते है,
जो गर्मी में भी चाय पीते है।
चर्चा नशें की हो रही थी,
मैं जिक्र चाय का कर आया।
ये बारिश का मौसम,
और तुम्हारी याद,
चलो फिर मिलते है,
एक कप चाय के साथ ।
यादों में आप और हाथ में चाय हो,
फिर उस सुबह की क्या बात हो।

हलके में मत लेना तुम
सावले रंग को,
दूध से कहीं ज्यादा देखे है
मैंने शौक़ीन चाय के।
सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं
चाय ही सच्चा प्यार है,
बाकी सब बेकार है।
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है।
जिसका हक़ हैं उसी का रहेगा,
मोहब्बत कोई चाय नहीं जो सब को पीला दें।
Chai Shayari

एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।
वो फिदा है हम पर और
हम उनकी हाथों की चाय पर
हमे परवाह नही कोई आए कोई जाए
बस हमे एक कप चाय मिल जाए
चाय की चुस्की और हसीना की
मुस्की कमाल की होती है
हल्के में मत ले सावले रंग को
हमने दूध से ज्यादा चाय के
दीवाने देखे है |

सभी सिसकियों की हाय लाया हूँ,
अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूँ।
सुबह की पसंद शाम की तलब है
जनाब ये चाय है इसकी बात अलग है
लोग मैखाने जाया करते है गम भुलाने को
हमे चाय की टपरी पर ही सुकून मिलता है
हर सुबह और हसीन बन जाती है
जब चाय और महबूब दोनो साथ हो
चाय की हर एक घूट में
मोहब्बत का मिठास मिलता है

सर्दियों के बस दो ही जलवे,
तुम्हारी याद और चाय।
चाहतों का सफर शुरू हुआ
और हमने सिर्फ चाय को चुना
किसी की खैरियत पूछने से
बेहतर है सीधा चाय पूछ लो |
मैं तुझमें डूबा बिस्किट
तुम मेरी सुबह की चाय हो |
चाय पीने का मौका हम गंवाते नही
और जहा चाय ना मिले
वहा हम कभी जाते नही |
Chai Status

एक अजीम तोहफा है चाय भी,
सिर्फ ये बात चाय पीने वाले ही जानते है।
इश्क करना हो तो चाय से करो
ये कभी दगा नही देती
इस बेदर्द जमाने में
एक चाय ही तो सहारा है
रिश्तों में नजदीकियां बढ़ जाती है
जब चाय की महफिल जम जाती है
कप के साथ प्याली हो
जिससे मोहब्बत है हमे
वही हमारी घरवाली हो

चाय पीने का एक अपना ही मजा है
जो इससे नफरत करे वो गधा है |
समझ नही आ रहा की
मोहब्बत के बीच चाय है
या चाय के बीच मोहब्बत है
जैसे जैसे इन सर्दियों में कोहरा हुआ
चाय के साथ मेरा इश्क़ और गहरा हुआ।
काश, में इस तरह की
चाय बना पाता,
नफरतों को दिल से
हमेशा के लिए मिटा पाता।
ज़रूरत से ज्यादा
बेमिसाल हो तुम,
थोड़ी सावंली हो,
पर चीज़ कमाल हो तुम।

हर रिश्ता प्यार वाला हो जरुरी नहीं,
कुछ रिश्ते चाय वाले भी होते है।
कुछ इस तरह से मेरी ज़िन्दगी में
उसका राज है
जैसे चाय की चुस्की में
अदरक का स्वाद है।
मिटटी के कुल्हड़ सा
तेरी खुशबु से मगरूर हूँ,
तू कड़क चाय की पत्ती है
में उबला हुआ दूध हूँ ।
चाय का कोई वक़्त नहीं होता
हर वक़्त चाय का होता है।

चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,
जो मुझे सावला अच्छा लगता है ।
चाय जैसा किरदार है मेरा,
किसी को हद से ज्यादा पसंद हूँ
तो किसी को नाम से भी नफरत है।
अच्छी पी ली ख़राब पी ली
जैसी भी मिली चाय मुझे
मेने वो सब पीली।
ज्यादा बड़ा शायर नहीं हूँ में
बस चाय को मोहब्बत
लिख दिया करता हूँ।

चाय का सावला रंग
दूध के गोरे रंग से
कई गुना सुंदर दिखता है |
एक सुबह की चाय तुम्हारी,
और इक चाय हमारी भी,
कुछ बातें दिल में तुम्हारे भी,
और कुछ जज्बात हमारे भी |
कॉफ़ी में चाय मिलकर पीती है,
आज भी वो किसी और के
प्यार में जीती है।
चाय पर बुलाओ तो कुछ
घर जैसा माहौल बने
ये तेरा कॉफी पर बुलाना
ऑफिस जैसा लगता है.!
Tea Status in Hindi

सुबह की चाय और बडो की राय,
समय समय पर लेते रहना चाहिये।
…..
Subeh Ki Chai aur Bado Ki Rai
Samay Samay Par Lete Rahna Chahiye.
आप अपने मिज़ाज़ को थोड़ा ठंडा ही रखो,
क्योंकि गरम तो मुझे बस चाय पसंद है|
…..
Aap apne mizaaz ko thoda thanda rakho,
kyonki garam to mujhe bas chai pasand hai.

जो लोग गर्मी बढने पर चाय का साथ छोड देते है
वो किसी के सगे नही होते।
…..
Jo log garmi badhane par chai ka sath chhod de
Wo kisi ke sage nahi hote.
चाय के कप से उड़ते धुंए में
मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है.
तेरे इन्ही ख़यालों में खोकर,
मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है.
चाय की चुस्की के साथ
अक्सर कुछ गम भी पीता हूं,
मिठास कम है जिंदगी में मगर
जिंदादिली से जीता हूं |

तेरे हिस्से की चाय अब मैं,
अपने दोस्तो के साथ पिया करता हु।
…..
Tere Hisse Ki Chai Ab Mai
Apne Doston Ke Sath Piya Karta Hu|
खुद के लिए कुछ दिन अकेले ही जी लेना,
किसी ओर के हाथ की नहीं,
अपने हाथ की चाय बनाकर पी लेना।।
मोहब्बत हो या चाय,
एकदम कड़क होनी चाहिए।
जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के
नग्में को गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराते है
जब चाय का कप उठाता हूं।

काश के हम चाय हो जाते,
वक्त बेवक्त तुम्हे याद तो आते.
…..
Kash Ke Hun Chai Ho Jate,
Waqt Be Waqt Tumhe Yaad To Aate.
अर्ज किया है …
भाड़ में जाए दुनियादारी,
सबसे प्यारी चाय हमारी ।
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम,
मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह ।
मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे ।
बाते ना बनाये,
बस चाय का आनंद उठाएं ।
कभी कभी लगता है
यह दुनिया छोड़कर चला जाऊं,
लेकिन फिर कमबख्त
चाय की याद आ जाती है |