50+ Best Life Quotes in Hindi with Images | जिंदगी पर जबरदस्त सुविचार
Life is all about ups and down. Problems come in every stage of life. We have to face them. Here we are providing Best Life Quotes in Hindi which will help you to keep your attitude positive.
…..
जब भी हम कुछ अच्छा करने जाये तब मुसिबत आती है| हमें मुसिबतोसे डरना नही है उनका सामना करना है| ये जिंदगी के सुविचार आपको मुसीबत में आपका पॉझिटिव्ह एटीट्यूड रखने मे मदत करेंगे|
Best Life Quotes in Hindi

जब भी तुम्हारा होसला आसमान तक जायेगा
याद रखना कोई ना कोई पर काटने जरूर आयेगा |

तकलीफ अकेलेपन से नही
अंदर के शोर से है |
Best Life Status in Hindi

मजबूत होने मे मजा ही तब है जब
सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो |
Best Status on Zindagi

ख्वाहिशे कम हो तो
पत्थरोंपर भी निंद आ जाती है |
Best Life Quotes in Hindi

रिश्ता जो भी हो मजबूत होना चाहिये
मजबुर नही |
Hindi Quotes on Life

जिंदगी की सबसे बडी खुशनसीबी ये है की
जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो ।

कुछ रिश्तो के नाम नही होते
कुछ रिश्ते नाम के ही होते है ।
Zindagi Par Suvichar

उम्रभर उठाया बोझ उस कील ने
और लोग तारीफ तस्वीर की करते रहे ।

किनारा ना मिले तो कोई बात नही
दुसरो को डुबा के मुझे तैरना नही है ।
Shayari on Life with Images

जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
पर किसी की मजबूरी का नहीं,
अगर जिंदगी मौका देती है,
तो धोखा भी देती हैl
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।
मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
एक पल के लिए मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,
क्या पता किस्मत ही बदल जाए।
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत,
क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है।
हद से बढ़ जाए तालुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं।
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है
और इंसानों की कीमत खोने के बाद।
जो गिरकर संभल जाता है,
वह अक्सर जिंदगी को समझ जाता है।
Also Visit: Good Morning Status in Hindi
ज़िन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं
सोच खूबसूरत हो तो,
सब कुछ अच्छा नजर आता है।
कितना होसियार है मेरा यार
तोहफे में घडी तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं।
परखो तो कोई अपना नहीं,
समझो तो कोई पराया नहीं।
नमक जैसी हो गयी है जिन्दगी,
अपने ही लोग स्वाद अनुसार इस्तेमाल करने लगे है।
जहाँ दूसरों को समझना मुश्किल हो जाए,
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है।
किसी व्यक्ति का आदर करने से उसके
स्वभाव का पता लगाया जा सकता है।
आदमी का सबसे बङा शत्रु उसका मस्तिष्क है
जो उसे बुरे समय भी याद दिलाता है।
अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं |
ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है |
See this Post also: Romantic Shayari for Wife in Hindi
अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है |
हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें जाते हैं |
ज़िन्दगी हमेशा दूसरा मौका ज़रूर देती है
जिसे हम कल कहते हैं
ज़रूर कुछ तो बनाएंगी ज़िन्दगी मुझको
क़दम क़दम पर मेरा इम्तिहान लेती है
किसी के आने या जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है
ज़िन्दगी को समझना हो तो पीछे देखो
अगर जीना हो तो आगे देखो
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो. सहारे कितने भी
भरोसेमंद हो, एक दिन साथ छोड़ ही जाते है |
बोलना सीखिए वरना
ज़िन्दगी भर सुनना पड़ेगा |
कितने अजीब हैं ये जमाने के लोग
खिलौना छोड़ कर जजबातों से खेलते है |
जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो
क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है |
जिंदगी में अगर कुछ करना
और कुछ बनना है तो
अकेले रहना सीखो
असफलताएं आपको नहीं रोकती
मुश्किलें भी आपको नहीं रोकती
आप खुद अपने आप को रोकते हो
बाहर की चुनौतियों की वजह से नहीं
अपने अंदर की कमजोरियों की वजह से
हारता है इंसान
वो बुंलदी किस काम की जनाब जहां
इंसान चढ़ें पर इंसानियत उतर जाए
Follow Us on Instagram : Digital Shayari