30+ Alone Shayari, Tanhai Shayari, Shayari on Loneliness in Hindi
Loneliness is the feeling when someone feels alone. Sometimes our loved ones do not support us, they leave us half way, at that time we feel very lonely. We cannot express that feeling in words. That’s why we have posted the poetry of Alone Shayari, loneliness here. You can express your feelings by keeping this status or sending it to your friends on whatsapp.
…..
कभी कभी हमारे प्रियजन हमारा साथ नही देते, हमे आधे रास्ते मे ही छोड जाते है उस वक्त हमे बहोत अकेलापन मेहसुस होता है| हम वो फिलिंग शब्दोमे बया नही कर पाते| ईसीलीये हमने यहापे अकेलेपन की शायरीया डाली है| आप ईसे स्टेटस रखकर या फिर आपने दोस्तो को whatsapp पे भेजकर अपनी फिलिंग बया कर सकते हो|
Alone Shayari in Hindi

सीख कर गयी हैं, वो मोहब्बत मुझसे..
जिससे भी करेगी बेमिसाल करेगी |
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।
मज़ा तब है रिश्ते में जब तू भी उतना ही डरे मुझे खोने से,
जितना मैं डरता हूँ तुम्हे खोने से।

भरोसा रखना मेरी वफाओं पर,
दिल में बसा कर हम किसी को भूलते नही |
रुठना भी छोड दिया है अब मैने,
उम्मीद नही कोई मनाने भी आयेगा |
बहुत कुछ पाने वाले
बहुत कुछ खोया करते हैं,
इस दुनिया में हंसने वाले सबसे
ज़्यादा रोया करते हैं।
Loneliness Shayari in Hindi

रूठना भी छोड़ दिया है अब मैंने,
उम्मीद नहीं कोई मनाने भी आयेगा।
वो हर बार मुझे छोड़ के चले जाते हैं तन्हा,
मैं मज़बूत बहुत हूँ लेकिन कोई पत्थर तो नहीं हूँ
दुनिया आज भी मेरी दीवानी है
और एक हम है कि
उनके इंतज़ार में तन्हा बैठे रहते है।

जितना हम लोगों को खास समझते हैं,
उतना ही लोग हमे बकवास समझने लगते हैं।
बहुत ज्यादा तड़पाती हैं तुम्हारी यादे,
सो जाऊ तो जगा देती हैं,
उठ जाऊ तो रुला देती हैं
हमें अब किसी से चाहत नहीं है,
जिससे थी वो अब हमारी ज़िन्दगी में नहीं है।
Tanhai Shayari in Hindi

सब कुछ चेहरे ही बयां करे जरूरी नहीं,
कुछ राज आंखोमें भी छुपा लिये जाते है।
हम अपनी हस्ती मिटा कर भी तनहा हैं
सब कुछ लुटा कर भी तनहा हैं |
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता,
तुम न होते न सही… ज़िक्र तुम्हारा होता।

ये दिल आज भी उसके लिए ठहरा है,
जो शख्स मेरा नहीं फिर भी लगता मेरा है।
ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की
मैं तन्हाई को तन्हाई में तनहा कैसे छोड़ दूँ !
इस तन्हाई ने तन्हाई में तनहा मेरा साथ दिया है |
Sad Shayari in Hindi

मत कर मोहब्बत तेरे बस की बात नहीं,
जो दर्द मेरे पास है उस दर्द की दवा तेरे पास नहीं।
अजीब सी वेताबी रहती है तेरे बिना,
रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता।
कभी साथ बैठो तो बताऊ क्या दर्द है मेरा,
अब तुम दूर से पूछोगे तो खैरियत ही बताऊंगा।

उसके गलत होने पर भी मैंने उसे चाहा था,
खुद की नज़र में खुद को बार बार गिराया था ।
आता नहीं है जीना उस नादान के बगैर,
काश उस शख्स ने मरना भी सिखाया होता … ।
कितनी गहरी है इस शहर की तन्हाई,
हजारों लोग हैं यहाँ मगर उस जैसा कोई भी नहीं है.

यूँ भी हुआ रात को जब सब सो गए,
तन्हाई और मैं तेरी बातों में खो गए।
जब से देखा है हमने उस चाँद को तन्हा,
तब से तुम से भी कोई शिकायत ना रही।
ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,
ना हम है किसी के ना हमारा है कोई।

खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब
सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ जाते है।
रोते हैं तन्हा देख कर मुझको वो रास्ते,
जिन पे तेरे बगैर मैं गुजरा कभी न था।
Must Read: Sad Shayari
हमने कब कहा के
कीमत समझो तुम हमारी,
अगर हमे बिकना ही होता
तो आज यूँ अकेले न होते।
मेरी आँखों में देख आकर
हसरतों के नक्श,
ख्वाबों में भी तेरे मिलने की
फरियाद करते हैं।
मेरी लिखी किताब मेरे हाथो में देकर,
कहने लगे इसे पढा करो ,
मोहब्बत करना सिख जाओगे …